सरसों तूड़ी नीलामी की राशि 7 लाख 71 हजार का चैक किया जिला कलक्टर को भेंट
सवाई माधोपुर, 9 मई। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला द्वारा प्रायोजित नवाचार भविष्य की उड़ान के तहत ग्राम गंभीरा के ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भौतिक विकास का जिम्मा लेते हुए मुख्यमंत्री जन सहभागिता के तहत युवा ब्रिगेड गंभीरा मलारना डूंगर द्वारा 5 लाख 50 हजार रूपए का चैक जिला कलक्टर को एक माह पूर्व प्रदान किया जा चुका है। वहीं मंगलवार को पंचायत समिति मलारना डूंगर प्रधान देवपाल मीणा के नेतृत्व में एवं प्रधानाचार्य बनवारी लाल मीणा एवं गांव के गणमान्य नागरिकों ने जिनमें प्रमुख रूप से भम्बल पटेल, रामधन पटेल, गिरिराज पटेल, घनश्याम पटेल, हरिराम, बलवीर, नेतराम, रामहेत, आशीब खलीफा एवं विद्यालय के व्याख्याता इंसाफ अली व कमलेश मीणा ने जिला कलक्टर को समस्त ग्राम की सरसों की तूड़ी को नीलाम कर 7 लाख 71 हजार रुपए का चैक प्रदान किया। इस तरह उक्त विद्यालय के विकास हेतु गम्भीरा के ग्रामीणों द्वारा कुल 13 लाख 21 हजार रूपए की राशि के चैक जिला कलक्टर को प्रदान किए गए हैं।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद बंसल, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे। उक्त कुल राशि 33 लाख 2 हजार 500 रूपए से मुख्यमंत्री जन सहभागिता के तहत नवीन कक्षा-कक्षों का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा मोहम्मद साबिर खान ने दी।