पाइल्स से पीड़ित 30 रोगियों के किए ऑपरेशन, 2067 मरीजों का किया उपचार
सूरौठ। कस्बे की अग्रसेन वाटिका में राज्य सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे 10 दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर का मंगलवार को आयुर्वेदिक विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ दिलीप सिंह एवं उपनिदेशक डॉ नंदकुमार शर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों ने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर प्रभारी डॉ रामरूप मीणा एवं सह प्रभारी डॉ गोपाल सहाय शर्मा ने बताया कि। शिविर के दौरान पिछले तीन दिन में पाइल्स से पीड़ित कुल 58 रोगियों को शल्य चिकित्सा के लिए एडमिट किया गया। भर्ती किए गए मरीजों में से मंगलवार को 30 रोगियों के क्षार सूत्र विधि से ऑपरेशन किए गए। शेष 18 रोगियों के बुधवार को ऑपरेशन किए जाएंगे। शिविर में 2067 रोगियों का उपचार किया गया तथा दवाई वितरित की गई। शिविर में पुरुष रोगियों के ऑपरेशन डॉ नरेश गोपाल, डॉ जसराज गौड़, बालमुकुंद शर्मा ने किए एवं महिला मरीजों के डॉ प्रियंका मीणा ने ऑपरेशन किए। आयुर्वेद विभाग के भरतपुर अतिरिक्त निदेशक डॉ दिलीप सिंह एवं करौली उपनिदेशक डॉ नंदकुमार शर्मा ने शिविर में सेवाएं दे रहे चिकित्सा कर्मियों से रोगियों को दी जाने वाली मेडिसिन की जानकारी ली एवं मरीज के हाल-चाल जाने। इस अवसर पर कस्बे के लोगों ने अतिरिक्त निदेशक एवं उपनिदेशक का अभिनंदन किया तथा सूरौठ में शल्य चिकित्सा आयोजित करने के लिए आभार जताया।
शिविर में आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास ने भी सहयोग किया। शिविर में डॉ राम सिंह मीणा एवं डॉ प्रियंका मीणा के नेतृत्व में कंपाउंडर गोपाल लाल बेरवा व महेश चंद मीणा ने पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से मरीजों का उपचार किया। । शिविर में डॉ जितेंद्र सिंह गुर्जर, डॉ दीक्षा जाजोरिया, डॉ सुरेंद्र गुर्जर, कंपाउंडर अशोक कुमार गौतम, श्याम बिहारी पाराशर,, चंद्रशेखर शर्मा, रमाकांत शर्मा, हुकम सिंह गुर्जर, चतरू लाल बैरवा, शशि कुमार, गौरव, लोकमनी अग्रवाल सहित काफी संख्या में चिकित्साकर्मी सेवाएं दे रहे हैं।