अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा का इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार में चयन


गंगापुर सिटी । शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी महिला शिक्षा को समर्पित अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा का इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार में चयन हुआ है। विद्यालय सचिव भगवान सहाय गुप्ता अडूदा वाले ने बताया कि अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी से 2024 में 12वीं कला वर्ग में उत्तीर्ण छात्रा सलोनी बेैरवा पुत्री रूप नारायण बैरवा का इंदिरा प्रियदर्शिनी 2024 में चयन हुआ है। इसके लिए छात्रा को एक लाख रुपये नगद व एक स्कूटी पुरस्कार स्वरूप राज्य सरकार राजस्थान से प्राप्त होगी। छात्रा ने 12वीं कला वर्ग में 94.40% अंक प्राप्त किए थे। विद्यालय प्रधानाध्यापक बाबूलाल शर्मा ने बताया कि 2023 कक्षा 12 की उत्तीर्ण छात्रा विनीता गुर्जर का भी इंदिरा प्रियदर्शनी में चयन हो चुका है। इस अवसर पर अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता बीईईओ, महामंत्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता अकाउंटेंट, कोषाध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता बीओबी, विद्यालय प्रबंध समिति उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता अकाउंटेंट, शिक्षा समिति सदस्य सरोज गर्ग, विष्णु कुमार सिंघल, डॉ. निरंजन कुमार अग्रवाल, बिहारी लाल गुप्ता, मुरारी लाल गुप्ता, मदन मोहन गुप्ता एवं समस्त संस्थान पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यो ने छात्रा की इस उपलब्धि पर छात्रा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now