प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई वार्षिक खेल कूद की शुरुआत
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र के सिंधी टोला में स्थित न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर कई प्रतियोगिताओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश चंद्र मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर की। खेल की शुरुआत सरस्वती वंदना और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की गई। खेलकूद कार्यक्रम की संयोजक और प्रभारी शीतल सिंह ने बताया कि वार्षिक खेलकूद के प्रथम चरण में कक्षा 3 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।दूसरे चरण में कक्षा 3 से ऊपर के सभी छात्र-छात्रा खेल कूद में भाग लेंगे जो 24 दिसंबर से प्रारंभ होगा। शनिवार को न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में छोटे-छोटे बच्चों ने चम्मच दौड़ ,जलेबी दौड़ , सुई धागा दौड़ रस्सा खींच, बोरा दौड़, पीटी, चम्मच रेस आदि खेलों में भाग लेकर अपना स्थान सुनिश्चित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल ओपी गुप्ता ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं। प्रबंधक प्रकाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक मानसिक विकास होता है।उन्होंने सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी देव मूर्ति यादव अनुज मिश्रा , अंजली मिश्रा, साक्षी सिंह ,जाह्नवी जायसवाल, सोनम सिंह , विपुल सिंह, रियांशी सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।