सवाई माधोपुर, 25 दिसंबर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा उनके जम्न दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में जिला कलक्टर शुभम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सुशासन दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा ने की।
जिला कलक्टर ने सुशासन दिवस के अवसर पर सभी शपथ दिलाते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के अनुसार सहभागी, पारदर्शी, जन कल्याण केन्द्रीत शासन ही सुशासन है। उनकी इसी परिकल्पना को धरातल पर उतारने के लिए सुशासन दिवस वर्ष 2014 से निरंतर मनाया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों एवं बच्चों से कहा कि वे अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्Ÿाव्यों पर भी ध्यान देंगे तो समाज में समानता आयेगी।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सुशासन देने के लिए प्रत्येक सप्ताह रात्रि चौपाल व जनसुनवाइयों का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का निरंतर पूर्ण संवेदनशीलता व सहानुभूति के साथ समाधान किया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान सवाई माधोपुर जिला विजन 2047 बुकलेट का विमोचन करते हुए कहा कि प्रशासन को पारदर्शी व जन कल्याण केन्द्रित होना चाहिए तभी हमारा जिला, राज्य व देश अग्रणी बन सकेगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा ने इस दौरान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक आदर्श पुरूष, उच्च कौटि के वक्ता, पत्रकार, कवि व जन नायक थे उनका जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है।
इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन के प्रधानाचार्य ने अटल बिहारी वाजपेयी जी की 51 कविताओं में से गीत नया गाता हू, गीत नहीं गाता हू जैसी कविताओं का वाचन किया। इसी प्रकार व्याख्याता पुष्पेन्द्र उपाध्याय ने भी अटल जी के कृतत्व व जीवन पर प्रकाश डाला।
सहायक कलक्टर रूबी अंसार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अटल जनसेवा शिविर में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। मंच संचालन चन्द्रमोहन शर्मा ने किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने सुशासन रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द सिंह, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गौरी शंकर मीणा, उप निदेशक आईसीडीएक प्रियंका शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम बैरवा, सीएमएचओं डॉ. धर्मसिंह मीणा, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग भगवान सहाय मीणा, सहायक निदेशक कालूराम, सीबीईओं नीरज कुमार भास्कर, एसीबीईओं चन्द्र शेखर शर्मा, स्काउट सचिव महेश सेजवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।