Advertisement

सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर नगदी सहित करीब दस लाख के आभूषण की लूट

सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर नगदी सहित करीब दस लाख के आभूषण की लूट

पुलिस थाने से महज दो सौ मीटर दूरी पर ही बाइक सवार बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम; घायल व्यापारी को कराया चिकित्सालय में भर्ती, नदबई निवासी पीडित सर्राफा व्यापारी दुकान से जा रहा घर, पीडित व्यापारी का आरोप-पचास हजार की नगदी सहित 300 ग्राम सोने व 4 किलो चांदी के आभूषण की लूट

नदबई, 17 दिसम्बर। नदबई कस्बे में पुलिस थाने से महज दो सौ मीटर दूरी पर ही अज्ञात बाइक सवार बदमाश,,,कस्बा निवासी सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर पचास हजार की नगदी सहित करीब दस लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। पीडित व्यापारी के शोर मचाने पर समीपवर्ती लोगों ने व्यापारी को उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराते हुए बदमाशों को पकडने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने भी मौके पर जांच पडताल कर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया। लेकिन,पुलिस को सफलता नही मिल सकी।
विभागीय सूत्रों की मानें तो मंगलवार शाम करीब सात बजे कस्बा निवासी पीडित सर्राफा व्यापारी जीतेन्द्र कुमार उर्फ जीतू सोनी पुत्र निरंजन सोनी, अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहा। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक खडी करते हुए पीडित व्यापारी का रास्ता रोक लिया। बाद में सर्राफा व्यापारी से मारपीट करते हुए स्कूटी में रखे करीब पचास हजार की नगदी सहित करीब तीन सौ ग्राम सोने व चार किलो चांदी के आभूषण रखे बैग को लेकर फरार हो गए। पीडित व्यापारी ने शोर मचाते हुए बदमाशों को पकडने का प्रयास किया। लेकिन, अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए।
शोर मचाने पर समीपवर्ती लोगों ने घायल सर्राफा व्यापारी को उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वही, दिनदहाडे नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण लूट की सूचना पर नदबई पुलिस सीओ अमरसिंह राठौड़ ने मौके पर पहुंच मामलें की जांच पडताल करते हुए अज्ञात बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया। लेकिन, अज्ञात बदमाशों का सुराग नही लग सका। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।