Advertisement

डीडी मथुरिया की अंत्येष्टि में शामिल हुए डॉ किरोड़ी

डीडी मथुरिया की अंत्येष्टि में शामिल हुए डॉ किरोड़ी

सवाई माधोपुर 24 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी सवाई माधोपुर के जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया का प्रधानमंत्री मोदी की सभा मे प्रस्थान के दौरान एक्सीडेंट हो गया था, जिनका पांच दिन के इलाज के बाद निधन हो गया।
जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मथुरिया के निधन पर पूरा पार्टी परिवार शोक संतृप्त हो गया, जिनका आज प्रातःकाल शहर में स्थित रामद्वारा मोक्षधाम में दाह संस्कार हुआ। उनके पुत्र और पुत्री ने उनको मुखाग्नि दी। दाह संस्कार के दौरान राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा, संघ के विभाग प्रचारक झब्बर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित भाजपा, आरएसएस, कांग्रेस एवं सामाजिक संगठनो के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
कैबिनेट मंत्री ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि दीनदयाल मथुरिया सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में एक अलग ही पहचान रखने वाले कार्यकर्ता थे, जिन्होंने शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कार्य किया, और काफी वर्षों से भाजपा में एक सक्रिय पदाधिकारी के रूप लंबे समय से कार्य कर रहे है। उनका राजनीतिक जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी रहा है, उनका निधन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है, हमने हमारा एक निष्ठावान कार्यकर्ता खोया है जिसका हमे काफी दुःख है


error: Content is protected !!