नैनीताल।ललित जोशी/हर्षित। जोशी सरोवर नगरी नैनीताल से दूर जनपद नैनीताल के हल्द्वानी मुखानी क्षेत्र के पास साई हॉस्पिटल के डॉ मोहन सती, व डॉ अजय बजाज ने मानवता की मिशाल कायम कर एक कीर्तिमान रिकॉर्ड तोड़ डाला। जहां इस महंगाई के समय में एक रुपया कम करना हर किसी को नागवार गुजरता है वही डॉ मोहन सती व डॉ अजय बजाज ने एक कालाढूंगी चौहान परिवार के ऊपर कृपा कर जिला संवाददाता ललित जोशी के निवेदन करने पर रोटिन बिल में से 41 हजार 200 रूपये की कटौती कर परिवार को ढाढस दिलाया। जिससे श्री जोशी ने दोनों डॉक्टरों का धन्यवाद अदा किया।
यहाँ बता दें कालाढूंगी में अरविंद चौहान अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी पत्नी को कोई अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर गया। आनन फानन में परिजन महिला को पहले सुशीला हॉस्पिटल ले गए ।वहाँ कुछ टेक्नोलॉजी व्यवस्था न होने पर आनन फानन में महिला को साई हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉ मोहन सती व डॉ अजय बजाज न्यूरो सर्जन की देख रेख में बेहतर उपचार करना शुरू कर दिया। औरएक सप्ताह से ऊपर आसीयू मे रखा गया। उसके बाद कुछ दिन बाद महिला के ससुर यानी अरविंद चौहान के पिताजी का निधन हो गया। इस पर उनके पड़ोसी उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी विनोद पांडे ने जिला संवाददाता ललित जोशी से सम्पर्क स्थापित मोबाइल फोन के माध्यम से किया ।
और चौहान परिवार की स्थिति के बारे में बताया । इस पर तुरंत जिला संवाददाता ललित जोशी ने मोबाइल फोन के माध्यम से साई हॉस्पिटल के मालिक डॉ मोहन सती व न्यूरो सर्जन डॉ अजय बजाज से वार्ता कर चौहान परिवार की स्तिथि से अवगत कराया तो दोनों डॉक्टरों का दिल पसीज गया। उन्होंने अपने टोटल बिल दो लाख 36 हजार 200 रुपये में 41 हजार 200 रुपये का डिस्काउंट देकर चौहान परिवार को ढाढस बधाया। डॉक्टरों के सराहनीय कार्य की चंहु ओर प्रशंशा हो रही है। जहाँ इतनी महंगाई हो और डॉक्टरों द्वारा इतनी बड़ी धनराशि डिस्काउंट करना बहुत बड़ा बलिदान है।
इधर दोनों डॉक्टर डॉ मोहन सती व डॉ अजय बजाज ने मोबाइल फोन के माध्यम श्री जोशी से कहा उनका सबसे पहले यह उद्देश्य है कि गम्भीर मरीज उपचार कराकर अपने घर को सकुशल चला जाये यही उनके लिए बहुत बड़ी धनराशि है। उन्होंने कहा मानवता के नाते सब कुछ देखना पड़ता है। चौहान परिवार के ऊपर एक के बाद एक दुःखों का पहाड़ गिरता गया और साथ मे आपके निवेदन को कैसे ठुकराया जा सकता बस यहीं ध्यान में आया जो भी हो सकता था उतना डिस्काउंट कर दिया। इस पर राज्य आंदोलन कारी विनोद पांडे व नैनीताल के सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र पांडे जीनु ने भी दोंनो डॉक्टरों की भूरी भूरी प्रशंशा की। उन्होंने भी कहा निकट भविष्य में जो भी निर्धन असहाय परिवार के लिए सहयोग होगा वह भी जरूर करेंगे। वेसे बता दें जीनू पांडे भी सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ साथ निर्धन परिवार व असहाय लोगों की सहायता करने में पीछे नहीं हटते हैं। इससे पूर्व भी नैनीताल का एक छोटा बच्चा खेलने के दौरान काफी ऊँचाई से गिर गया तो डॉ मोहन सती ने उस परिवार को भी पांच से 10 हजार का डिस्काउंट दिया था।
श्री चौहान परिवार ने दोनों डॉक्टरों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया और बहुत बहुत धन्यवाद दिया।