नदबई, 4 दिसम्बर। नदबई 220 केवी जीएसएस की मेन लाइन में तकनीकी खराबी के चलते गुरुवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित होगी। कनिष्ठ अभियंता सुनील शर्मा ने मेन लाइन में तकनीकी खराबी के चलते सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संबधित नदबई प्रथम, नदबई द्वितीय, पपरेरा, बनी, कटारा, मांझी, कबई, डहरामोड, लखनपुर 33 केवी फीडऱ सहित संबधित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी 11 केवी फीडऱ की सप्लाई बंद रहने के बारे में बताया।