Advertisement

मातृभाषा गौरव जागरण पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन


सवाई माधोपुर 18 दिसम्बर। बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर, मानटाउन, सवाई माधोपुर में मातृभाषा गौरव जागरण पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मंचस्थ पदाधिकारियों के द्वारा मॉं सरस्वती एवं मॉं भारती के चित्रों के समक्ष तिलकार्चन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
विवेकानंदपुरम के प्रधानाचार्य गिर्राज शर्मा ने मंचस्थ अतिथियों का परिचय तथा स्वागत कराया। मानटाउन के प्रधानाचार्य एवं संकुल प्रमुख महेन्द्र कुमार जैन ने कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिन्दी मातृभाषा से मातृत्व का भाव जाग्रत होता है। मुख्य अतिथि डॉ. मगन विक्रम ने कहा कि मातृभाषा वो भाषा है जो माता बालक को सिखाती हैं। आपने रामप्रसाद बिस्मिल का उदाहरण देते हुए बताया कि रामप्रसाद बिस्मिल ने कहा था कि अगर मेरा पुनर्जन्म हो तो भारत भूमि पर हो ताकि मुझे हिन्दी सुनने, बोलने एवं लिखने का अवसर मिले। हिन्दी भाषा का उद्भव संस्कृत भाषा से हुआ है। राष्ट्र कवि जयशंकर प्रसाद की कविताओं को पढ़ाकर उपस्थित आगन्तुकों को रसास्वादन कराया।
प्रान्त सह मंत्री कान सिंह सोलंकी ने कहा कि मातृभाषा वो भाषा होती है जिसे बालक की माता समझ जावें। वो भाषा है जिससे हमें हमारी संस्कृति का ज्ञान हो। यह हमारे राष्ट्र में सेतु का कार्य करती हैं। आपने स्व का जागरण कराते हुए भाषा के साथ साथ स्वदेशी का भाव जागरण हेतु भी आग्रह किया। जिला सचिव जगदीश शर्मा ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रधानाचार्य नमिता जैन ने किया। इस दौरान मंचस्थ अतिथियों द्वारा मातृभाषा गौरव पुस्तक का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में प्रान्त उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा, पूर्व जिला व्यवस्थापक प्यारेलाल बंसल, जिला सचिव जगदीश शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य अभय कुमार गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सदस्य विद्यासागर गुप्ता, व्यवस्थापक शंकरलाल माली, प्रान्त सह सेवा प्रमुख रामप्रसाद पूर्विया, दिनेश सिंह गोहिल, प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत शर्मा, दामोदर शर्मा, हरेकृष्ण शर्मा, राधेश्याम गुप्ता, आचार्या मंजू बंसल, ममता शर्मा, ममता गर्ग, ऊषा नागर, विमला व्यास, एकता, कृष्णा, दिपिका, अनीता, चन्दा, सुनीता, सावित्री, वन्दना, भावना, आचार्य नरेन्द्र गुप्ता, महेश शर्मा, हिमांशु कुमावत, पुरषोत्तम, मुकेश, बन्टी, भैरुलाल सैनी, राधेश्याम महावर, ओमप्रकाश, हंसराज कुम्हार, गोरधन, इन्द्रराज, भवानी सिंह, गिर्राज अग्रवाल, सुरेन्द्र मीणा, राजेश गौत्तम, शंकरलाल सैनी, आत्माराम, सीताराम माली आदि उपस्थित रहे।