डीग के गाव बरौली चौथ में कल्याण करोति मथुरा द्वारा संचालित निशुल्क नेत्रों की जांच एवं परामर्श एवं दवाइयां निशुल्क दी गई जिन मरीजों को मोतियाबिंद व अन्य बीमारी थी उनको चिन्हित कर ऑपरेशन के लिए भेजा जा रहा है डॉ जितेन्द्र फौजदार द्वारा अपने गांव बरौली चौथ में अंधता निवारण हेतु कल्याण करोति संस्थान के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन कैम्प लगाया गया। जिस में कुल 150 लोगो की नेत्र जांच की गई जिस में से 36 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। शिविर टीम मे अलका ,करीना ,योगेश, शुभम दिनेश, राजू सिंह एवं केदार सिंह उपस्थिति रहे।डॉ जितेंद्रसमाज सेवा कार्य में गरीब बच्चियों की शादी में सहयोग करना निर्धन बच्चों की पढाई या अन्य कोई भी समाज सेवा मे आगे रहते हैं