वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव फिर प्रतिनियुक्ति पर


गंगापुर सिटी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव को फिर से प्रतिनियुक्ति मिल गई है। रेलवे बोर्ड द्वारा सोमवार को इसके आदेश जारी किए गए हैं। प्रतिनियुक्ति के दौरान गालव ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) में सहायक महासचिव पद पर काम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि चुनाव हारने के बाद रेलवे ने एम्पलाईज यूनियन की मान्यता खत्म कर दी थी। साथ ही गालव की प्रतिनयुक्ति भी समाप्त कर दी थी। इसके बाद रेलवे ने गालव को टीआरडी विभाग में सुपरवाइजर पद पर फिर से नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। इस आदेश के बाद गालव ने इस पद पर अपनी उपस्थिति भी दर्ज करवा दी थी। लेकिन ताजा आदेश के बाद गालव अब फिर से प्रतिनियुक्ति पर चले जाएंगे। इस आदेश पर आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन हरिप्रसादमीना सहायक मंडल सचिव राजू लाल गुर्जर श्री प्रकाश शर्मा शाखा सचिव राजेश चार गजानंद शर्मा नाम जी मीणा रघुराज सिंह शशि शर्मा हरकेश मीणा आर के मीणा गणेश पाल मीणा मानवेंद्र पाठक आदि गालव समर्थकों ने खुशी जाहिर की है।