Advertisement

अवेयरनेस के लिए रक्तदान बहुत अच्छा कदम है: समाजसेवी ओम नराणीवाल


लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार का रहा विशेष सहयोग, 152 युनिट रक्त हुआ संग्रहित

भीलवाड़ा।एचडीएफसी बैंक ने अपने 16 वें वर्ष में दिसंबर माह के पहले शुक्रवार को फ्लैगशिप सीएसआर कार्यक्रम ‘परिवर्तन’ के तहत एसके प्लाजा में एचडीएफसी बैंक व लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी ओम नराणीवाल ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में 100 यूनिट से अधिक का टारगेट रखा गया है। इस दौरान एचडीएफसी बैंक के रिटेल बैंकिंग क्लस्टर हेड गौरव नागपाल, ऑपरेशन क्लस्टर हेड अंकुर टंडन, अजमेर रोड ब्रांच मैनेजर दिलीप काबरा, कमल प्रजापति, रोहित जैन मयंक शर्मा, निशांत जैन, अर्पित जैन, हितेश तिवारी, मयंक शर्मा, रवि मेहता, अंकित छिपा, महेश डोडवानी, खुशवंत पालीवाल, मनीष पोरवाल सहित रक्तदाता सहित बड़ी संख्या में रक्तदान उपस्थित थे। शिविर में अरिहंत हॉस्पिटल एंड रिसर्च संस्थान की टीम के सहयोग से 152 युनिट रक्त संग्रहित किया गया। मुख्य अतिथि ओम नराणीवाल ने कहा कि बहुत अच्छा कदम है कि अवेयरनेस के लिए उन्होंने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान करने से दूसरे की जिंदगी बनती है बहुत ही अच्छा कदम है। मैं उम्मीद करता हूं आगे भी इसी प्रकार के कदम जारी रखेंगे बाकी अन्य बैंक भी इनसे सीखेंगे। एचडीएफसी बैंक के ऑपरेशन क्लस्टर हेड अंकुर टंडन एवं रिटेल बैंकिंग क्लस्टर हेड गौरव नागपाल ने कहा कि एचडीएफसी की सारी टीम लगी है हर साल नेक काम में साथ देती है। रक्तदान शिविर में लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार का विशेष संयोग है। इसी प्रकार आई चेकअप, हेल्थ चेकअप सेवा कार्य में जुड़े हुए हैं।