बौंली 7 दिसम्बर। जिला विधिक सहायता केंद्र स.मा. के पैनल अधिवक्ता अभय कुमार गुप्ता ने शनिवार को ग्रामीणों को 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी।
उन्होने बताया कि अदालत में विचाराधीन मुकदमों को लेकर आपसी सहमति से राजीनामा कर निस्तारण करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत एक सर्वश्रेष्ठ साधन है। कैंप के दौरान ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे।