सवाई माधोपुर 16 दिसम्बर। रणथंभौर हैरिटेज सोसायटी के द्वारा सोमवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय विनोबा बस्ती के 23 विद्यार्थियों को जर्सी वितरित की गई।
संस्था प्रधान सीमा मीना ने बताया कि जर्सी वितरण के दौरान मंजूलता जैन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सवाई माधोपुर, सुनिल वर्मा उप प्राचार्य जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान सवाई माधोपुर, रणथंभौर हैरिटेज सोसायटी सदस्य आरती रानी भदौरिया, सुरेश जैन, व कैलाश खण्डेलवाल उपस्थित रहे। जर्सी पाकर विद्यार्थी खुश नजर आए। एडीइओ मंजूलता जैन ने सोसायटी के इस कार्य की सराहना की। अतिथियों ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने की नसीहत दी एवं साथ ही विद्यालय को भविष्य में भी सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया। संस्था प्रधान ने जर्सी वितरण के लिए रणथंभौर हैरिटेज सोसायटी का आभार जताया।