पत्रकार के पितामह पंचतत्व में विलीन
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुर मजरा हिनौती पांडे निवासी एवं दैनिक अखबार से जुड़े पत्रकार शिवम शुक्ला के पितामह (बाबा) राम सुंदर शुक्ला उम्र 78 वर्ष का निधन मंगलवार के सुबह 10:30 हो गई। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया गया। निधन का समाचार मिलते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए पत्रकारों एवं उनके शुभचिंतकों का उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया। नगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने शोक संवेदना प्रकट किया। बताया गया कि अचानक तबीयत बिगड़ी तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ लाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी उन्होंने मंगलवार की सुबह 10:30 बजे अपनी अंतिम सांस ली। बता दें कि पत्रकार के बाबा अपने पीछे नाती पोतों से पूरा भरा परिवार छोड़कर गोलोक वासी हो गए। उनके गोलोक वासी होने के बाद परिवार जनों में शोक की लहर फैल गई। बुधवार की सुबह 11 बजे पत्रकार के पिता ने नम आंखों से मुखाग्नि दी। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम प्रबुद्ध जन व ग्रामीण वासी मौजूद रहे। मौजूद लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाते हुए परमपिता परमेश्वर से गोलोक वासी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की कामना की। इस शोक की घड़ी में अश्रुपूरित नेत्रों से पत्रकार शिवम शुक्ला ने कहा कि मेरे बाबा मेरे लिए भगवान के समान थे उनकी कमियां इतनी खल रही है कि जीवन में शायद इन कमियों की भरपाई हो पाना असंभव है।