Advertisement

विधिक सेवा सचिव समीक्षा गौतम ने किया रुक्मणी वृद्धा आश्रम का निरीक्षण


बौंली, बामनवास। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा दिनांक 07.12.2024 शनिवार को रुक्मणी वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया गया ।
मौके पर उपस्थित रुक्मणी वृद्धाश्रम के संचालक ने बताया कि वृद्धाश्रम में पुरुष एवं महिला वृद्धजन दोनों के रहने की सुविधा उपलब्ध है । वृद्धाश्रम द्वारा उन्हें निशुल्क भोजन, पेयजल एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है ।
दौराने निरीक्षण वृद्धाश्रम में कुल 07 पुरुष एवं 06 महिला वृद्धजन सहित कुल 13 वृद्धजन उपस्थित पाए गए । सचिव समीक्षा गौतम द्वारा वृद्धजनों से वार्ता की गई एवं उन्हें दी जा रही भोजन,पेयजल, चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई ।
दौराने निरीक्षण वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं संतोषजनक पाई गई, वृद्धजनों द्वारा कोई भी शिकायत नहीं किया जाना पाया गया। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा दिए गए पूर्व निर्देशों की पालना करते हुए वृद्धाश्रम संचालक द्वारा वृद्धजनों को डाइट चार्ट के अनुसार पर्याप्त मात्रा में भोजन एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है, साथ ही वृद्धजनों को प्रदान चिकित्सकीय सुविधाओं में भी सुधार किया गया है ।


error: Content is protected !!