Advertisement

प्रभू श्रीराम एवं माँ आदिशक्ति सीता ही धरती पर मानव समाज के लिए वास्तविक आदर्श हैं जिला मंत्री राजेश तिवारी


प्रयागराज। प्रभू श्रीराम एवं माँ आदिशक्ति सीता ही धरती पर मानव समाज के लिए वास्तविक आदर्श हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों के बीच श्री राम जानकी महल में साहसों प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री अपने प्रियजनों के साथ साहसों प्रयागराज में किसी विशेष कार्य से पधारे हुए थे।इसी दरमियान उन्हें पता चला कि यहाँ पर भव्य प्रभू श्रीराम एवं माता जानकी का मन्दिर है तो जिला मंत्री प्रभू श्रीराम एवं माता जानकी के दर्शन हेतु उतावले हो उठे क्योंकि जिला मंत्री महान ईश्वरभक्तों में से एक हैं और सदा ही प्रभू श्रीराम के पदचिह्नों पर चलने हेतु प्रयासरत रहते हैं।जिला मंत्री की वाणी सर्वदा सत्य एवं पर गुत्थी रहती है।जिला मंत्री श्री राम जानकी महल में प्रभू श्रीराम एवं माता जानकी के दर्शनोंपरान्त अपने उद्बोधन में कहा कि प्रभू श्रीराम एवं माँ आदिशक्ति सीता ही धरती पर मानव समाज के लिए वास्तविक आदर्श हैं क्योंकि प्रभू श्रीराम एवं माता जानकी ने अपने जीवनकाल में यह ज्ञात कराया कि मानव कितने ही विपत्तियों में घिरा हो परन्तु सत्य एवं न्याय का साथ कभी नही छोड़ना चाहिए और अन्त में विजय सदा सत्य की होगी। जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि इस संसार में मनुष्य का कुछ भी नही है।ना ही मनुष्य कुछ लेकर आया था और ना ही कुछ यहाँ से लेकर जाएगा।मनुष्य को केवल सत्य एवं न्याय को ही अपने आत्मा में जागृत करना है और दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति को ही अपने हृदय में अर्जित करना है।बस इसी कर्म हेतु ही मानव को मनुष्य तन मिला है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि यदि मनुष्य ईश्वर को देखना व जानना चाहता है तो उसे जन्म के बाद जागरुक होने से लेकर मृत्यु के अन्तिम साँस तक सर्वदा सत्य एवं न्याय का अनुपालन करना होगा तभी वह ईश्वर के बारे में कुछ जान व समझ पाएगा।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि मानव समाज के लिए प्रभू श्रीराम एवं माँ आदिशक्ति सीता के कर्म ही प्रेरणास्रोत हैं,मानव समाज के नर एवं नारी जो चल न सके इनके पदचिह्नों पर वही असली हरजोत हैं। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री ने आज सत्य की पराकाष्ठा को उबलते पानी को एकदम ठण्डे स्वरुप में वर्णित किया है जो सर्वथा अद्वितीय सत्य है।वास्तव में मानव समाज के उत्थान हेतु प्रभू श्रीराम एवं माँ आदिशक्ति सीता ही असली प्रेरणास्रोत हैं।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला शिक्षाविद,कमलेश पाण्डेय शिक्षाविद,जोखू लाल पटेल,राज कुमार एवं थोड़ा दूर हटके बैठे वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।