प्रयागराज । क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को लेकर विधायक बारा डॉक्टर वाचस्पति ने सदन में मामला उठाया है। जिसमें क्षेत्र के आशीष, घनश्याम केशरवानी, डॉ विनोद त्रिपाठी आदि लोगों ने विधायक बारा से मांग की थी कि व्यापारियों के हित को देखते हुए कौशांबी जनपद के सराय अकिल से प्रतापपुर जोड़ने के लिए स्थाई पुल बनाने की आवश्यकता है एवं शंकरगढ़ नगर पंचायत सीमा को बढ़ाने की आवश्यकता है।जिस पर विधायक बारा ने सदन में इस समस्या को प्रमुखता से उठाया है। मामले की जानकारी जैसे ही क्षेत्र वासियों को हुई उन्होंने विधायक को बधाई दी है। कहा है कि अगर प्रतापपुर में पुल बनता है तो व्यापार एवं रोजगार के साथ-साथ आने जाने वालों को काफी सुविधा होगी। इसके अलावा विधायक डॉ वाचस्पति ने क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी विधान सभा में उठाया।