गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी के तत्वाधान में आज दिनांक 22.12.2024 को वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। तालुका सचिव ने बताया कि लोक अदालत में आपसी सहमति से प्रकरणों के निस्तारण के लिए तालुका गंगापुर सिटी में कुल 02 बेंचों का गठन किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रथम बेंच में अध्यक्ष के रूप में श्रीमती रेशमा खान , अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश संख्या 2, गंगापुरसिटी व सदस्य के रुप में अधिवक्ता रामस्वरूप tatwal उपस्थित रहे | द्वितीय बेंच की अध्यक्षता श्रीमती सुनीता यादव, सिविल न्यायाधीश गंगापुर सिटी द्वारा की गई जिसमें सदस्य के रूप में श्री बृजेंद्र मीणा उप जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी उपस्थित रहे। लोक अदालत में पक्षकरान, तथा बैंक बिजली बीएसएनएल विभाग के कर्मचारियों सहित न्यायलय के कर्मचारी उपस्थित थे। बेंचो द्वारा पक्षकारों में समझाइश करवाकर लोक अदालत में विवादों का निस्तारण करवाया गया। अध्यक्ष रेशमा खान ने बताया की लोक अदालत विवादों को निपटाने का वैकल्पिक साधन है जहां विवादों का आपसी सहमति से निपटारा किया जाता है यह कम समय में विवादों को निपटाने के लिए आसान और अनौपचारिक प्रक्रिया है। लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरणों, राजस्व प्रकरणों तथा प्रिलिटोगेशन प्रकरणों का अधिकाधिक निस्तारण किया गया।