सवाई माधोपुर, 13 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना के निर्देशन में बुधवार को जिला स्वीप टीम द्वारा राधाकृष्णन टी.टी. कॉलेज सवाई माधोपुर में आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 से संबंधित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्वीप टीम के सदस्य पारस चन्द जैन ने स्वीप जागरूकता से संबंधित जानकारी प्रदान की। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित वोटर हैल्पलाईन ऐप, सक्षम ऐप आदि की भी जानकारी दी। इस दौरा सदस्य अजय कुमार शर्मा ने सभी को लोकसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई।
इस दौरान स्वीप टीम के नीरज कुमार भास्कर, राजेंद्र कुमार वर्मा, चंद्रमोहन जांगिड़, महाविद्यालय की प्रधानाचार्य हेमलता गोयल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
Leave a Reply