Advertisement

खदान में डूबने से वृद्ध की मौत

खदान में डूबने से वृद्ध की मौत

प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में लगभग 69 वर्षीय वृद्धि व्यक्ति की खदान में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सुखराम पुत्र सिपाही लाल निवासी रावण टोला कई दिनों से घर से लापता थे। बताया गया कि शराब के शौकीन थे कई दिनों से घर नहीं आए थे परिजन उनकी तलाश कर रहे थे कि अचानक मंगलवार को वार्ड नंबर 7 मोटियान टोला शंकरगढ़ के पास पानी से भरी हुई लबालब खदान है। मृतक व्यक्ति के एक पैर का जूता और डंडा खदान के पास पड़ा हुआ मिला। जिससे परिवार जनों को शंका हुई कि शायद शराब के नशे में गहरे पानी में डूब गए हों। परिवार जनों ने खदान के गहरे पानी में खोजबीन शुरू की तो मृतक की एक पैर में जूता पहनी हुई लाश बरामद हुई। मुकामी पुलिस को सूचना दी गई घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।