बांसवाड़ा| विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति की बहनों द्वारा हाउसिंग बोर्ड शिव शक्ति मंदिर में 25 दिसंबर तुलसी पूजन उत्सव पर महिलाओं ने बड़ी धूमधाम से मनाया भजन कीर्तन के साथ ही विभाग सत्संग प्रमुख मिथिलेश कौशिक ने तुलसी पूजन के उपलक्ष में 31 तुलसी पौधे मातृशक्ति को वितरण किया गए जिसमें विभागीय मिथिलेश कौशिक जिला बल संस्कार साधना देवड़ा मीनाक्षी अग्रवाल चंदा सिंह शशि कटरा उषा परमार शीतल सपना मंजू लीलाबाई सभी मातृ शक्ति उपस्थिति रही।