अधिशेष शिक्षकों का समायोजन काउंसलिंग प्रक्रिया से किया जाए- चौथमल गुर्जर
राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ टोंक जिला संयोजक चौथमल गुर्जर ने जिला कलेक्टर टोंक को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन देकर अधिशेष शिक्षकों का समायोजन काउंसलिंग प्रक्रिया से कराने की मांग की है। जिला संयोजक चौथमल गुर्जर ने बताया की प्रदेश में 37000 से अधिक शिक्षक अधिशेष है , राज्य सरकार अधिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा समायोजन की स्पष्ट एवं पारदर्शी नीति बनाएं। जिला संयोजक ने राज्य सरकार से मांग की है अधिशेष शिक्षकों के समायोजन के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति कर पद खाली किए जाए। माध्यमिक शिक्षा में नवनियुक्त शिक्षकों को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में पद स्थापित किया जाए एवं 6 (3) एवं 6 डी करके प्रारंभिक शिक्षा के पद खाली किए जाए जिससे अधिशेष शिक्षकों को नजदीक के स्थान पर ही पदस्थापन मिल सके तथा शिक्षा विभाग द्वारा अंग्रेजी माध्यम एवं हिंदी माध्यम के विद्यालयों में प्रारंभिक शिक्षा के स्वीकृत पदों को लेकर भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्राथमिक शिक्षा के पांच पद एवं हिंदी माध्यम विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षा के तीन पद स्वीकृत किए गए हैं जो भेदभावपूर्ण है सरकार हिंदी माध्यम के विद्यालय में भी प्राथमिक शिक्षा के पांच पद स्वीकृत करें। सरकार शिक्षक हित में अधिशेष शिक्षकों के समायोजन के लिए संगठन की मांगो को पूरा करते हुए काउंसलिंग प्रक्रिया की स्पष्ट नीति बनाकर अधिशेष शिक्षकों का पदस्थापना करें अन्यथा संगठन को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन देने में. चौथमल गुर्जर, अजय पहाड़िया, राजेश बीजवाड़, गोपाल लाल गुर्जर, रतिराम गुर्जर, मन्नालाल गुर्जर, राजेश काबरा, सीताराम आदि उपस्थित रहे।