प्रयागराज।अपर जिलाधिकारी(नगर) मदन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समन्वयक मुख्य कोषाधिकारी प्रत्यूष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए०के० तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, सिविल लाइन्स, इन्दिरा भवन राजेन्द्र कुमार, उप निदेशक, शिविर कार्यालय मधूलिका सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) नीतू सिंह, कोषाधिकारी नितेश मिश्र एवं दिब्या श्रीवास्तव सहित तथा जनपद के कार्यालयाध्यक्ष/उनके प्रतिनिधि, पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारी, पेंशनर्स व कोषागार कर्मचारी उपस्थित रहे।पेंशन दिवस में उपस्थिति पेंशनर संगठनों/पेंशनरों से कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए। विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्षों के स्थान पर उनके प्रतिनिधियों के उपस्थित होने पर पेंशनर संगठनों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया। यद्यपि मुख्य कोषाधिकारी द्वारा विगत पेंशनर दिवस में प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में विभागों द्वारा कृत कार्यवाही/अनुपालन की स्थिति से अवगत कराया गया। अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा आश्वस्त किया गया कि प्राप्त शिकायतों का नियमानुसार निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों से समयबद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जायेगा तथा सम्यक अनुश्रवण भी सुनिश्चित किया जायेगा।