Advertisement

प्रयागराज अवैध वसूली से संबंधित ऑडियो वायरल, दो दरोगा निलंबित, जांच के बाद कार्रवाई

प्रयागराज अवैध वसूली से संबंधित ऑडियो वायरल, दो दरोगा निलंबित, जांच के बाद कार्रवाई

प्रयागराज।विजय शुक्ला। कौंधियारा में रविवार को अवैध वसूली से संबंधित ऑडियो वायरल होने के बाद दो दरोगाओं को निलंबित कर दिया गया आरोप है कि बेल कमेंट के लिए दो हजार रुपये मांगे गए प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई पुलिस अफसरों के मुताबिक कौंधियारा थाने में काशी नरेश मिश्र व उसके बेटे विजय समेत अन्य पर फर्जी प्रमाणपत्र बनाने व अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था इस मामले में विजय की ओर से अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की गई आरोप है कि जमानत आख्या लगाने के एवज में विवेचक गुलाब सिंह की ओर से रुपये आरोपियों से रुपये मांगे गए इसी क्रम में थाने में ही तैनात दरोगा विजय गौड़ ने काशीनरेश से फोन पर बात कर रुपयों की मांग की इस बातचीत का ऑडियो रविवार को साेशल मीडिया पर वायरल हो गया इसके अलावा एक और ऑडिय वायरल हुआ जिसमें विवेचक गुलाब सिंह व एक आरोपी के बीच बातचीत सुनाई पड़ती है इसमें रुपयों की सीधे मांग तो नहीं की जाती लेकिन बातचीत करने के लिए दरोगा दूसरे पक्ष को मिलने के लिए बुलाने की बात कहता सुनाई पड़ता है कई बार वह यह कहता सुनाई पड़ता है कि इस संबंध में जो भी बातचीत होगी वह सामने बैठकर होगी ऑडियो वायरल होने के बाद डीसीपी यमुनानगर ने मामले की जांच एसीपी कौंधियारा विवेक यादव को प्रारंभिक जांच सौंपी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर देर शाम दोनों दरोगाओं को निलंबित कर दिया गया प्रारंभिक जांच में शिकायत सही मिलने पर दोनों को निलंबित किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया गया है – विवेक चंद्र यादव, डीसीपी यमुनानगर