प्रयागराज।विजय शुक्ला। करेली में लगभग 20 दिन पहले 22 वर्षीय युवक की खुदकुशी के मामले में नया मोड़ आ गया है। मां ने आरोप लगाया है कि बहू की प्रताड़ना से तंग आकर उनके बेटे ने फांसी लगाई। आरोप है कि वह गालीगलौज करती थी और पांच लाख रुपयों की डिमांड कर रही थी पुलिस जांच में जुटी है माया केसरवानी पत्नी इन्द्रजीत केसरवानी मूल रूप से मनगवा, मध्य प्रदेश की मूल निवासी हैं। उनका परिवार वर्तमान में भावापुर काली मंदिर के पास करेली में किराये पर रहती हैं। 24 नवंबर को सुबह करीब सात बजे उनके बेटे सिद्धार्थ (22) ने सीढ़ी की रेलिंग पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी मां का आरोप है कि उनके बेटे ने सोनम गौतम निवासिनी- बड़ी बगिया, लाला की सराय थाना शिवकुटी से 18 दिसंबर 2023 को प्रेम विवाह किया था। शुरू से ही दोनों के संबंध सामान्य नहीं रहे और विवाद होता रहता था। सोनम अलग कमरा लेकर रहने को बाध्य करती थी, जबकि बेटा माता- पिता के साथ रहना चाहता था। इस बात को लेकर वह पति से गालीगलौज, अभद्र व्यवहार करने के साथ आए दिन अपमानित करती थी।
रिश्ता खत्म करने के लिए वह पांच लाख रुपयों की मांग कर रही थी। इससे बेटा बेहद तनाव में रहता था। विवाद के क्रम में ही मामला पुलिस तक पहुंचा। इस पर दोनों पक्ष करेली व महिला थाना भी गए लेकिन समझौता न हो सका। वह फोन से भी गालीगलौज करती थी। इसी बात को लेकर उसने आत्महत्या कर ली। वीडियो व मोबाइल फोन से भी इसके प्रमाण मिल सकते हैं। बेटे को आत्महत्या में उकसाने में बहू सोनम का बहुत बड़ा हाथ है। प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
Awaaz Aapki News (A Web Portal) is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.