प्रयागराज के करछना में शनिवार की सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला व उसके बच्चे की मौत हो गई परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है परिजनों ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत की करछना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है बारा थाना क्षेत्र के छीड़िया गांव की रहने वाली 30 वर्षीय अंजोरा देवी पत्नी विनोद कुमार गर्भवती थी एक हफ्ते पूर्व ससुराल से अपने मायके बघेड़ा करछना आई थी तीन दिन पूर्व उसे इलाज के लिए करछना के वीआरएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया शुक्रवार की रात प्रसव पीड़ा होने पर महिला की हालत बिगड़ गई महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा डॉक्टर ने उसे दवाइयां दी लेकिन हालत में सुधार नहीं आया शनिवार की सुबह महिला की मौत हो गई महिला की मौत के साथ-साथ उसके बच्चे की भी गर्भ में ही मौत हो गई इसके बाद नाराज स्वजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा करने लगे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतका के स्वजनों ने करछना पुलिस को इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया महिला को पांच वर्ष का एक बेटा कार्तिक है उसके पति विनोद कुमार मजदूरी का काम करते हैं महिला शारीरिक रूप से कमजोर थी अस्पताल के डॉ. विमलेश तिवारी ने बताया कि महिला शारीरिक रूप से कमजोर थी उसका बच्चा पेट में ही मर गया था जिससे उसकी हालत बिगड़ गई इसी कारण उसकी मौत हुई है स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद ही दर्ज होगा मुकदमा पुलिस इस मामले में थाना प्रभारी करछना कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि महिला के स्वजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा