सूरौठ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका, किया विरोध प्रदर्शन


सूरौठ। कस्बे में भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे पर स्थित जटवाड़ा मोड चौराहे पर गुरुवार की शाम आजाद समाज पार्टी एवं नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया। लोगों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आजाद समाज पार्टी के हिंडौन विधानसभा अध्यक्ष उम्मेद सिंह करसोलिया, प्रदीप बंसीवाल, संजय बंसीवाल, कुलदीप सरस, गौतम बंसीवाल, कपिल बंसीवाल सहित करीब 50 से अधिक लोग गुरुवार की शाम को साढ़े चार बजे के करीब सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित जटवाड़ा मोड चौराहे पर एकत्रित हुए तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। इस दौरान करीब आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया गया। आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष उम्मेद सिंह करसोलिया ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ गलत टिप्पणी करके पूरे देश का अपमान किया है।


यह भी पढ़ें :  एसकेएम रायला में रामलीला का आकर्षक मंचन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now