Advertisement

वार्ता के बाद क्षेत्रीय विधायक का धरना समाप्त

वार्ता के बाद क्षेत्रीय विधायक का धरना समाप्त

बौंली, बामनवास।  क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार रात्रि से बौंली थाने के बाहर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गई धरना प्रदर्शन रविवार को 11 सूत्री मांगों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलकमल मीणा एवं थाना प्रभारी राधा रमन गुप्ता के साथ वार्ता हो जाने पर धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा ने बताया कि बौंली क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन परिवहन की गंभीर समस्या को लेकर अनेको बार पुलिस व प्रशासन अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन इन सब की मिली भगत के कारण इन बजरी माफिया खनन माफिया एवं अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं इस क्षेत्र में आमजन का जीना दुर्लभ हो गया है और असामाजिक तत्व अपने गाड़ियों में ब्लैक शीशे लगाकर घूमते हैं इन्हें कानून का कोई खौफ नहीं है कई गंभीर अपराधों एवं दर्ज प्रकरणों में वांछित अपराधी पुलिस संरक्षण में खुलेआम घूम रहे हैं। इन सब पर तीन दिवस के अंदर अगर कार्रवाई नहीं की गई तो आमजन के साथ मिलकर इस समस्या से पूरी तरीके से निपटा जाएगा। इस मामले को लेकर पुलिस अपराधियों से मिली हुई है उसे किसी भी प्रकार का कोई खौफ नहीं है पिछले कुछ दिनों से तो बजरी माफियाओं ने पूरे क्षेत्र में इतना आतंक मचा रखा है कि वहां पर विद्यालय की आने जाने वाली बाल वाहिनियों तक को निकालने की साइड नहीं दी जाती। आमजन खोप के साए में जीता है सारी रात गाड़ियां निकालने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली मिनी ट्रक आदि वहां अवैध बजरी से भरे हुए निकालते रहते हैं जिससे महिला, पुरुष, बच्चे,व बच्ची सब भयभीत रहते हैं यह लोग बिना मतलब में लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं एवं एक संगठित आपराधिक गिरोह की तरह काम करते हैं।


error: Content is protected !!