Advertisement

महाकुंभ श्री महंत अखाड़े में रहस्यमय हालात में मृत मिले, संतों ने बताया लंबे समय से थे बीमार

महाकुंभ श्री महंत अखाड़े में रहस्यमय हालात में मृत मिले, संतों ने बताया लंबे समय से थे बीमार

प्रयागराज।विजय शुक्ला। श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के श्री महंत स्वामी जगत गिरि (50) की रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई उनका शव मेला क्षेत्र स्थित छावनी परिसर में पाया गया संतों ने बताया कि वह बीमार थे पुलिस ने बताया कि संत पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे ऐसे में लिखा पढ़ी के बाद पार्थिव शरीर उन्हें सौंप दिया गया स्वामी जगत गिरि अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास स्थित अपने आश्रम में रहते थे एक महीने पहले वह मेला क्षेत्र स्थित अखाड़े में आए थे बताया जा रहा है रविवार दोपहर तीन बजे के करीब वह आश्रम में ही मृत मिले सूचना पर पुलिस पहुंच गई अन्य संतों ने बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया एसीपी दारागंज विमल किशोर मिश्र ने बताया कि लिखापढ़ी के बाद बिना पोस्टमार्टम के ही पार्थिव शरीर संतों को सौंप दिया गया आवाहन अखाड़े के सभापति स्वामी पूनम गिरी ने बताया कि उन्हें झूंसी में ही समाधि दी गई है।