सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में दिनांक 05.12.2024 को जिले के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया ।
सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बैठक में न्यायालय में लंबित एवं प्री-लिटिगेशन स्तर के प्रकरणों का आपसी सुलह एवं समझाइश के माध्यम से अधिकाधिक निस्तारण के संबंध में जोर दिया गया।
सचिव समीक्षा गौतम द्वारा उपस्थित प्रतिनिधिगण को राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर करवाने, रैफर किए गए प्रकरणों में प्री-काउंसलिंग शिविर आयोजित करने, नोटिसों की समय पर तामील करने आदि के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किए गए । साथ ही उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधिगण को लोक अदालत के संबंध में स्वयं फील्ड में जाकर और कार्मिकों के माध्यम से आमजन के बीच राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रचार करने के संबंध में निर्देशित किया।
सचिव समीक्षा गौतम ने बताया कि लोक अदालत में मुकदमो के निस्तारण से ना केवल पक्षकारों के बीच आपसी कटुता खत्म होती है, बल्कि पक्षकारों के साथ-साथ न्यायालय के कीमती समय की भी बचत होती है । बैठक में सहायक कलेक्टर सवाई माधोपुर रूबी अंसार, यातायात उपाध्यक्ष पिंटू कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गौरीशंकर मीणा, जिला परिषद से भी विभागीय प्रतिनिधि हनुमंत सिंह उपस्थित रहे ।