सवाई माधोपुर, 13 मार्च। आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
जिला स्काउट सचिवरूपनारायण गुर्जर ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार हिन्दुस्तान स्काउट गाइड की पदेन जिला मुख्य आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा के निर्देशन में हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स से पंजीकृत जिले के समस्त विद्यालयों के स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर्स द्वारा उनके क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रभारी/जिला ऑर्गेनाइजर (गाइड) अरुणा गौतम ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के तहत मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली बनाना, पोस्टर निर्माण प्रदर्शन सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया। उन्हांेने कहा कि हिन्दुस्तान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान में मतदान दिवस तक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सतत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Leave a Reply