Advertisement

एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, गांव कटारा में एसडीएम ने की जनसुनवाई


योजनाओं का सफल क्रियान्वन व समस्याओं का हो प्राथमिकता से समाधान : एसडीएम

नदबई, 5 दिसम्बर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटारा के राजीव सेवा केन्द्र पर एसडीएम गंगाधर मीणा ने जनसुनवाई दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या चिन्हिृत करने व निर्धारित समयावधि में समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
इससे पहले ग्राम पंचायत सरपंच मिथलेश राजू सिंह के नेतृत्व में पंचायतीराज कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों का अभिनंदन करते हुए विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। बाद में महिला सरपंच ने ग्रामीण क्षेत्र में पात्र व्यक्तियों को ही योजनाओं से लाभान्वित करते हुए सफल क्रियान्वन करने के निर्देश दिए। वही, एसडीएम गंगाधर मीणा ने जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्या सुनी। जिसमें ग्रामीणों ने बिजली, जल जीवन मिशन सहित सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं के बारे में बताया। जिस पर एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता से समस्या समाधान करने को कहा। वही, जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वन के लिए पहले ग्रामीणों को जागरुक करने व बाद में ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे करते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कर प्रदेश सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वन करने की हिदायत दी। जनसुनवाई दौरान विकास अधिकारी झूथाराम जाट, ग्राम विकास अधिकारी अभिनाष जैन सहित ब्लॉकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।