Advertisement

सुमंगल सेवा संस्थान ने तुलसी पूजन कर वितरित किये 251 पौधे

सुमंगल सेवा संस्थान ने तुलसी पूजन कर वितरित किये 251 पौधे

भीलवाड़ा|महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के 64वें जन्मोत्सव सप्ताह का हुआ शुभारंभ । दिनांक 25/12/2024 बुधवार को तुलसी पूजन दिवस के शुभ अवसर पर हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन द्वारा तुलसी पूजन कर जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। इस अवसर पर मुस्कान फाउंडेशन से कन्हैया लाल जगतयानी, गुरप्रीत सिंह, प्रशांत सिंह, राजेश गिदवानी एवं झूलेलाल सेवा समिति से हेमन दास भोजवानी और अमित खत्री को कंबल सौंपे गए जो जरूरतमंदों को कंबल बांटने का कार्य करेंगे। साथ ही दिनांक 30/12/2024 को महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भी आज कंबल की सेवा के साथ प्रतिदिन निराश्रितों की सेवा का भी कार्य प्रारंभ किया गया है। सनातन को सर्वोपरि मानने वाले महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि 25 दिसंबर के दिन तुलसी पूजन की प्रथा आज से 23 वर्ष पूर्व प्रारंभ की गई थी जिसे आज पूरे विश्व में सनातनी मनाते हैं। इस वर्ष स्वामी जी का जन्मदिवस सूरत गुजरात में मनाया जाएगा। इस अवसर पर स्वामी जी के साथ आश्रम के संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, महंत जमनादास, ब्रह्मचारी मिहिर, सचिव हेमंत वच्छानी, श्रीमति पल्लवी वच्छानी, ट्रस्टी हीरालाल गुरनानी, अंबालाल नानकानी, देवीदास गेहानी एवं अनेक भक्त उपस्थित थे।


error: Content is protected !!