Advertisement

असंतुलित होकर पेड़ से भिड़ी बस, चालक सहित तीन जनें घायल

असंतुलित होकर पेड़ से भिड़ी बस, चालक सहित तीन जनें घायल

ग्रामीणों ने घायलों को एम्बूलेंस से नदबई उपजिला चिकित्सालय में कराया भर्ती

नदबई|खेडली मार्ग पर गांव कटारा के समीप रविवार शाम असंतुलित होकर पेड से बस टकराने के चलते चालक सहित तीन जनें घायल हो गए। ग्रामीणों ने चालक को खेडली चिकित्सालय व परिचालक व एक अन्य घायल को नदबई उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। सूत्रों की मानें तो खेडली थाना क्षेत्र के गांव नगला केसरिया निवासी बस चालक पप्पू मीणा अपनी बस में नगला माधोपुर से लगन लेकर भरतपुर जा रहा। इसी दौरान गांव कटारा के समीप असंतुलित होकर बस सडक किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसके चलते चालक पप्पू मीणा सहित वीकरू निवासी परिचालक श्यामवीर पुत्र बाबूलाल व नगला माधोपुर निवासी दीपक पुत्र लालाराम घायल हो गए। बस में सवार यात्रियों के शोर मचाने पर समीपवर्ती ग्रामीणों ने चालक पप्पू मीणा को खेडली चिकित्सालय व परिचालक सहित एक अन्य घायल को नदबई उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


error: Content is protected !!