Advertisement

श्री वर्धमान स्थानकवासी कुशलगढ़ संघ में हुआ प्रथम अणु बाल मेले का आयोजन

श्री वर्धमान स्थानकवासी कुशलगढ़ संघ में हुआ प्रथम अणु बाल मेले का आयोजन

कुशलगढ़| स्थानवासी श्रावक संघ में पूज्य आचार्य श्री उमेशमुनि जी महाराज साहब व पूज्य प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनि जी महाराज साहब की कृपा से श्री वर्धमान स्थानकवासी संघ कुशलगढ़ के संयोजन से अणु संस्कार पाठशाला समिति द्वारा शिक्षणशाला के बच्चों का “प्रथम अणु बाल मेला एवं शॉपिंग मॉल” का आयोजन महावीर पब्लिक स्कूल कुशलगढ़ में किया गया। प्रचार मंत्री विशाल गादिया ने बताया कि अणु बाल मेला कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षण शाला की शिक्षिकाओं द्वारा नवकार महामंत्र पाठ के उच्चारण द्वारा किया गया। तत्पश्चात शिक्षिकाओं द्वारा पाठशाला के सभी बच्चों का मंच पर टिकी व माला पहना कर स्वागत किया गया तथा बच्चों द्वारा सामूहिक प्रार्थना प्रस्तुत की गई। प्रार्थना पश्चात् संघ के पदाधिकारियों व वरिष्ठ श्रावकों द्वारा प्रतिक्रमण व आवश्यक सूत्र कंठस्थ करने पर पाठशाला के आठ बच्चे दिया गादिया, प्रिंसी नाहटा, नवनी गादिया, कुश बाठिया,पर्यूषा नाहटा,जिया नाहटा,जिया डोसी व देशना डोसी को सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित संघ की वरिष्ठ श्राविकाओं द्वारा शिक्षणशाला की शिक्षिकाओं का उत्कृष्ट सेवा देने हेतु सम्मानित किया गया। तत्पश्चात शॉपिंग मेले का शुभारंभ संघ अध्यक्ष रजनीकांत खाबिया, महामंत्री प्रशांत नाहटा, पाठशाला समिति अध्यक्ष लोकेश बाठिया व सभी वरिष्ठ श्रावकों द्वारा रिबन काट कर किया गया। मेले का मूल उद्देश्य बच्चों को पाठशाला में सालभर में अपनी उपस्थिति के आधार पर मुद्राएं वितरित की गई थी, उन मुद्राओं से बच्चों ने मेले में अपने लिए खिलौने व अन्य वस्तुओं की शॉपिंग करी तथा फूड कोड, गेमजॉन में आनंद लिया। मेले के आयोजन हेतु श्रीसंघ के अलावा भी संघ के कई सदस्यों द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश नाहटा द्वारा किया गया व समिति के पल्लव गादिया, शिक्षिकाओं, श्रीसंघ के महामंत्री प्रशांत नाहटा व उमेश मित्र मंडल द्वारा आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया गया।


error: Content is protected !!