केएल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निशुल्क साइकिल वितरण समारोह का हुआ आयोजन
डीग 7 दिसंबर| शनिवार को शहर केएल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निशुल्क साइकिल वितरण समारोह का डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं उपखंड अधिकारी देवीसिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
इस दौरान मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जहां ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी एवं स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल प्रसाद शर्मा ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।तथा अतिथियों द्वारा ब्लॉक में कुल 986 छात्राओं को साइकिल वितरण की गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डीग कुम्हेर विधायक डॉक्टर शैलेश दिगंबर सिंह ने कहा कि सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। बालिकाओं को शिक्षा देने के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं चला रखी हैं। अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करें। जिससे एक भी बालिका पढ़ाई से वंचित नहीं रहे यह वाक्य शनिवार को शहर के केएल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निशुल्क साईकिल वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए डीग कुम्हेर विधायक डॉक्टर शैलेश दिगंबरसिंह ने कहे।
उन्होंने कहा कि साइकिल मिलने के बाद दूरदराज गांवों से आने वाली बालिकाओं को विद्यालय आने में जाने में सुविधा मिलेगी।
अध्यक्षता कर रहे उपखंड अधिकारी देवीसिंह ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार एडवोकेट, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तारा चंद सिनसिनवार,हरवीर चाहर,मुकुट बिहारी शर्मा,खेमचंद कोली, राजेंद्र खण्डेलवाल,गोपाल इन्दोलिया,हरी सिंह,छैल बिहारी खण्डेलवाल,भावना गांधी,हरपाल सौलंकी,गौरव सोनी,सर्वेश अरोड़ा, पार्षद राहुल लवानिया,धीरज फौजदार टिटू,राजू शर्मा,पवन खण्डेलवाल,योगेश कोली,मनोज वाल्मीकि, दुष्यंत परमार सहित स्थानीय विद्यालय का स्टॉफ व छात्राएं मौजूद थी।