वतन फाउंडेशन यूथ विंग द्वारा अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और रोशन सिंह की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित


सवाई माधोपुर।19 दिसम्बर (राजेश शर्मा) जिले में सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को लेकर धरातल पर काम कर रहे। वतन फाउंडेशन की यूथ विंग ने गुरुवार 19 दिसंबर को देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और रोशन सिंह की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर वतन फाऊंडेशन द्वारा संचालित लाईब्रेरी के सदस्यो, छात्रों ने एकत्रित होकर इन शहीदों के अद्वितीय साहस और बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में , शहीदों के संघर्ष और उनकी दोस्ती की महानता पर विशेष वक्तव्य दिए गए। कार्यक्रम में फाउंडेशन प्रमुख हुसैन आर्मी ने शहीदों के संघर्षों को सराहा और देशभक्ति, भाईचारा की भावना को युवाओं के बीच फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर दिनेश मीणा ,रहमान खान, आसिफ, फरीदा बनो, किरण, अनीता, नीरज बबलू, अली हुसैन आदि मौजूद रहे।

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now