लालसोट 4 दिसम्बर। क्षेत्र के राजौली पंचायत भवन में महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग दौसा द्वारा महिलाओं पर हो रहे हिंसा के विरुद्ध जागरूक किया गया। लैंगिक हिंसा के विरोध में अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा (25 नवंबर से 10 दिसम्बर तक) के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई।
इसके साथ ही जागरूकता कार्यक्रम राजौली स्थित ग्राम पंचायत भवन में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध, लिंग उत्पीड़न निवारण, पोक्सो और बाल विवाह प्रतिषेध की विस्तृत जानकारीयॉं दी गई। कार्यक्रम में महिलाओं को लैंगिक हिंसा के साथ-साथ गुड टच एवं बेड टच, मोबाइल फोन से हो रही घटनाओं के बारे में बताया। समाज में हो रही कम उम्र के अपने बेटियों की शादी से परहेज करने की अपील की। घरेलू हिंसा एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सबको मिलकर एकजुट के साथ आगे आने की अपील की गई। साथ ही टोल फ्री नंबर 181, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन 102, एंबुलेंस सेवा 108 एवं वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।