नदबई क्षेत्र के गांव कबई में हादसा, पुराने मकान की पट्टी उतारने दौरान हादसा
जिला चिकित्सालय में किया घायलों को भर्ती, मुद्र्वाघर में रखा मृतक श्रमिक का शव
नदबई, 6 दिसम्बर।क्षेत्र के गांव कबई में शुक्रवार देर शाम पुराने मकान की पट्टी उतारने दौरान अचानक पट्टी टूटकर गिरने से तीन श्रमिक घायल हो गए। शोर-शराबा होने पर ग्रामीणों ने घायलों को निकालते हुए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां एक श्रमिक की उपचार दौरान मौत हो गई। जबकि, हादसे में घायल मृतक श्रमिक के दो पुत्रों को उपचार किया गया।
विभागीय सूत्रों की मानें तो गांव भौसिंगा निवासी सहाब सिंह पुत्र श्रीराम जाट अपने पुत्र पिंटू उर्फ पवन सिंह व नीतेश सिंह के साथ मजदूरी करते हुए गांव कबई में एक पुराने मकान की पट््टी उतार रहा। इसी दौरान अचानक एक पट्टी टूटकर गिरने से हादसा हो गया। जिसके चलते सहाब सिंह सहित उसके दोनों पुत्र पट्टी के नीचे दब गए। तेज धमाके का शोर होने पर समीपवर्ती ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच घायल पिता-पुत्रों को निकालते हुए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार दौरान सहाब सिंह की मौत हो गई। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नही हुआ।