करोड़ों की लागत के बाद भी 5 वर्षों से जल निगम की टंकी बनी शोपीस


नहीं बुझ पा रही ग्रामीणों की प्यास सूख रहा हलक चिलचिलाती धूप में बूंद बूंद पानी के लिए भटक रहे ग्रामीण

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुर में 5 वर्षों से जल निगम की टंकी बनी है कई बस्तियों में पानी की सप्लाई के लिए करोड़ों की लागत से पानी की टंकी और पाइप लाइन बिछाकर तैयार है लेकिन अभी तक पानी की एक बूंद किसी को मुवस्सर नहीं हुआ। भारत सरकार की महत्वपूर्ण हर घर नल से जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है जिससे अधिकारी और ठेकेदार मिलीभगत कर मालामाल हो रहे हैं और ग्रामीण लोगों के घर-घर पानी पहुंचाने के सारे वादे फेल हो रहे हैं। जल जीवन मिशन और नल जल योजना की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है चिलचिलाती गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं गर्मी शुरू होते ही नल जल योजना की असली हकीकत सामने आने लगी है जल संकट की समस्या गहराने लगी है हैंडपंप कुआं में पानी सूख गए हैं जिससे ग्रामीण इलाके में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। बस्ती के अंदर एक नलकूप है जहां पानी को एकत्र करने के लिए टंकी ना बनने की वजह से पानी बाहर बह जाता है बिजली बाधित होने पर समय से पानी नहीं मिल पाता ग्रामीणों ने पुरजोर मांग की है कि नलकूप पर टंकी निर्मित हो जाए तो पानी का संग्रह होने से कुछ दिक्कत दूर हो सकती है। प्रधान प्रतिनिधि लखनपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग से टैंकर के माध्यम से जल की आपूर्ति की गुहार लगा चुके मगर नतीजा ढाक के तीन पात। आलम यह है कि लोग जल संकट से जूझते हुए चिलचिलाती धूप में काफी लंबा सफर तय करके प्यास बुझा रहे हैं। इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं जबकि स्थानीय विधायक बारा डॉक्टर वाचस्पति से जानकारी ली गई तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही। अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक जल जीवन मिशन नल जल योजना के तहत ग्रामीण लोगों के घर तक पीने का पानी पहुंच पाता है।

यह भी पढ़ें :  अब 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल

राजदेव द्विवेदी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now