गरीब व जरूरतमंदों के मसीहा बने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत
सवाई माधोपुर, 6 मई। पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत आदलवाड़ा कला निवासी हरिकेश मीना पशुपालन व मजदूरी करके बहुत मुश्किल से अपने परिवार को गुजारा चलाता है। जब उसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि आदलवाड़ा कलां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप लगाया जा रहा है। कैंप जनाधार कार्ड से पंजीकरण करवाने पर राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ के मुख्यमंत्री के हस्ताक्षरसुदा गारंटी कार्ड भी मौके पर ही दिए जा रहे है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा जानकारी मिलने के बाद हरिकेश मीना अपना जनाधार कार्ड, बिजली बिल, नरेगा जॉब कार्ड और गैस सिलेण्डर की डायरी लेकर महंगाई राहत कैंप में पहुंचा।
महंगाई राहत कैंप में जैसे ही उसका जनाधार कार्ड नम्बर कम्प्यूटर में फीड किया वैसे ही हरिकेश मीना सरकार प्रमुख योजनाओं इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क 100 यूनिट बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनाओं का पात्र पाया गया। पंजीकरण के पश्चात हरिकेश मीना की पात्रता साबित होने पर जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा उपेन्द्र शर्मा ने लाभार्थी हरिकेश मीना को मौके पर ही लेबल लगवाकर उक्त प्रमुख योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। कैंप में इनती जल्दी एक साथ इनती सारी योजनाओं के लाभ की गारंटी कार्ड पाकर हरिकेश मीना प्रफुल्लित हो गया और कहने लगा महंगाई के इस काल में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत गरीब व जरूरतमंदों के मसीहा बन रहे है।