शिविरों में पाई गई कमियों के लिए मौके पर ही जिम्मेदार अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश
नदबई-राज्य सरकार की ओर से 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायत एवं नगरपालिका क्षेत्रों में संचालित महंगाई राहत शिविरों के संचालन के क्रम में शुक्रवार को नगर पालिका नदबई द्वारा संचालित स्थाई शिविरोंं के अलावा ग्राम पंचायत करीली में आयोजित शिविर का जिला कलेक्टर आलोक रंजन द्वारा निरीक्षण किया गया ।इस दौरान उनके द्वारा शिविरों के संचालन का निरीक्षण कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए किए जा रहे रजिस्ट्रेशन का बारीकी से अवलोकन किया गया। निरीक्षण दौरान शिविरों में पाई गई कमियों के लिए मौके पर ही मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के लिए चलाई गयी 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को आसानी से मिल सके।जिसके लिए प्रशासन द्वारा नगरपालिका मुख्यालय सहित हर ग्राम पंचायत में 2 दिन का महंगाई राहत कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए निर्देश दिये गए है । कैंप में निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर लाभार्थियों को गारंटी कार्ड देकर लाभान्वित किया जा रहा है। इस कैम्प में शामिल 10 योजनाएं आमजन को महंगाई के इस दौर में राहत देने वाली है। कैम्प के अंतर्गत आने वाली 10 योजनाओं में मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना जिसके अंदर योजना से जुड़े परिवारों के लिए फ्री में राशन किट दी जायेगी। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 25 दिन का शहरी क्षेत्रों मे रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना इसके अंतर्गत कृषि बिजली उपभोक्ताओं को 2 हजार यूनिट बिजली प्रतिमाह उपयोग निशुल्क दिया जायेगा।सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना इसके अंतर्गत 93.40 लाख लाभार्थियों को 75 वर्ष तक की उम्र के सभी पेंशनर्स को 1हजार रुपए दी जायेगी। मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना इसके अंतर्गत सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक फ्री बिजली दी जायेगी। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा इसके अंतर्गत पशुपलको को अधिकतम दो दुधारू गोवंशीय पशुओ का प्रति पशु 40 हजार रुपए का बीमा दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना इसमें दुर्घटना होने पर मिलने वाली राशि को 5 लाख से बढ़ा कर 10 लाख कर दीया गया है। मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना इसमें 1150 में मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध होगा। इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। इसलिए राज्य सरकार और प्रशासन द्वारा हर ग्राम पंचायत स्तर पर और नगरपालिका स्तर पर महंगाई राहत कैंप का आयोजन 24 अप्रैल से शुरू किया गया है, जो की 30 जून तक चलेगा। साथ ही कलेक्टर द्वारा समस्त विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को इन जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के निर्देश प्रदान किये गये। इस मौके पर उपखंड अधिकारी जोगेंद्र सिंह, तहसीलदार दीपा यादव, विकास अधिकारी सौदान सिंह, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राहुल कौशिक, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता शिव सिंह मीणा, सहित समस्त ब्लॉक अधिकारी व कर्मचारियों सहित ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.