पांच कुंडीय विष्णु महायज्ञ कलश व मूर्ति स्थापना का आयोजन 13 से

Support us By Sharing

पांच कुंडीय विष्णु महायज्ञ कलश व मूर्ति स्थापना का आयोजन 13 से

रायला|रायला क्षेत्र के ईरास पंचायत मुख्यालय के जोधड़ास गांव के भगवान श्री देवनारायण के नवनिर्मित मंदिर परिसर में पांच कुंडीय विष्णु महायज्ञ एवं कलश एवं मूर्ति स्थापना का आयोजन श्री देवनारायण कमेटी एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा किया जाएगा । कमेटी के सदस्य शिवनारायण गुर्जर ने बताया कि 13 मई शनिवार को प्रातः गणपति स्थापना एवं 151 कलशो की कलश यात्रा निकाली जाएगी जो गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई मंदिर स्थल पहुंचेगी इसके बाद 5 दिन तक हवन यज्ञ का आयोजन होगा जिसमें यजमान गण जोड़े आहुतियां देंगे 17 मई मंदिर शिखर पर जयघोष के साथ कलश चढ़ाया जाएगा एवं मूर्ति स्थापना होगी एवं पूर्णाहुति होगी महा आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा इसके लिए देवनारायण कमेटी के सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी पूर्ण तैयारियां कर रहे हैं ।

मूलचन्द पेसवानी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *