एसपी ने घोषित कर रखा था एक हजार रुपए का इनाम
सूरौठ। कस्बे में हिंडौन बयाना मार्ग पर स्थित गोयल पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से लूट करने के मामले में 1 माह से फरार चल रहे बदमाश को सूरौठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश की गिरफ्तारी पर करौली जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने एक हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। प्रशिक्षु डीएसपी अशोक जोशी एवं एएसआई प्रहलाद सिंह ने बताया कि पिछले महीने 6 अप्रैल को रात 8 बजे के करीब गोयल पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से करीब 20 हजार रुपए की लूटपाट करने के मामले में फरार उत्तर प्रदेश प्रांत के आगरा जिला अंतर्गत अचनेरा थाने के गांव अउआ किरावली निवासी अरविंद जाट पुत्र इंद्रपाल जाट को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर हिंडौन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी कैलाश चंद बेरवा ने बताया कि 6 अप्रैल की रात्रि को 8 बजे के करीब सूरौठ कस्बे में गोयल पेट्रोल पंप पर दो बदमाशों ने पहुंचकर सेल्समैन से जबरन करीब 20, हजार रुपए की नकदी लूट ली। जब बदमाश भागने लगे तो साथी सेल्समैनों एवं ग्रामीणों ने एक बदमाश गंगानगर जिले के रायसिंहनगर थाने के सत जिंदा गांव निवासी गिरधारी लाल नायक को लूटी गई नकदी के साथ दबोच कर पुलिस को सौंप दिया था तथा दूसरा बदमाश अरविंद जाट भागने में सफल हो गया था। इस मामले में पेट्रोल पंप की संचालक रुचि गोयल की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। तब ही से अरविंद जाट फरार चल रहा था। अरविंद की गिरफ्तारी पर करौली एसपी ने 1000 रुपए का इनाम घोषित किया था। इस मामले में विशेष टीम गठित की गई जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी अशोक जोशी, एएसआई प्रहलाद सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल एवं सत्यभान को शामिल किया गया था। पुलिस टीम को सूचना मिली कि पेट्रोल पंप पर लूट करने वाला बदमाश अरविंद जाट हिंडौन सिटी में झारैडा बाईपास के पास निवास कर रहा है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अरविंद जाट को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित कर ली है।