फीता कटवाने के इंतजार में नहीं खुल रहे मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण केंद्र


फीता कटवाने के इंतजार में नहीं खुल रहे मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण केंद्र, मरीजों को घंटों तक करना पड़ रहा दवा के लिए इंतजार

बयाना, 6 मई। जिला प्रशासन की ओर से बयाना सीएचसी पर मरीजों के भार को देखते हुए दो नवीन मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण केंद्रों की स्वीकृति दी गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर सीएचसी प्रशासन ने अस्पताल परिसर में दो नए दवा वितरण केंद्र (डीडीसी) तैयार भी कर दिए। लेकिन पिछले 10 दिनों से उद्घाटन के इंतजार में दवा वितरण केंद्र शुरू नहीं हो पा रहे हैं। इससे दवा काउंटर पर मरीजों और उनके परिजनों को घंटों तक गर्मी के मौसम में लंबी कतारों में लगने को मजबूर होना पड़ रहा है। दरअसल, सीएचसी प्रशासन को स्थानीय विधायक द्वारा दवा वितरण केंद्रों का उदघाटन कराना है। लेकिन विधायक इन दिनों जिला परिषद के उपचुनाव के प्रचार में व्यस्त चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें उदघाटन करने का समय नहीं मिल पा रहा है। जानकारी के अनुसार मौसम में बदलाव के साथ ही पिछले कई दिनों से बयाना सीएचसी में ओपीडी का आंकड़ा रोजाना करीब 1500 मरीजों का चल रहा है। ऐसे में अधिक संख्या के कारण सीएचसी परिसर में पहले से ही स्थापित दो मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण केंद्रों पर मरीजों की भारी भीड़ रहती है। मरीजों को काफी देर तक दवाई लेने के लिए लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है इसे देखते हुए करीब एक माह पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारियों ने बयाना सीएचसी पर दो नए निशुल्क दवा वितरण केंद्र खोलने के निर्देश दिए थे। निर्देशों की पालना में सीएचसी प्रशासन ने करीब 10 दिन पहले दोनों नए दवा वितरण केंद्रों को तैयार भी कर दिया। लेकिन अब फीता कटने के इंतजार में नए दवा वितरण केंद्र शुरू नहीं हो पा रहे हैं। अगर नए दवा वितरण केंद्र शुरू हो जाते हैं तो सैकड़ों मरीजों को उनका लाभ मिलेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now