बाबा नाम केवलम धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ
नदबई,|आनन्द ग्राम समायोजक समिति की ओर से गांव डहरा- हंतरा के मध्य स्थित आनन्द ग्राम आश्रम पर 13 मई से बाबा नाम केवलम कीर्तन और सनातन धर्म सम्मेलन का शुभारंभ हो गया, जो 14 मई तक चलेगा। जिस धार्मिक कार्यक्रम में देश के दो दर्जन राज्य और दस देशों सहित क्षेत्र के भारी संख्या में लोग भाग लें रहे हैं तथा ये कार्यक्रम तारक ब्रह्मा आनन्द मूर्ति के 102 वे जन्म दिवस के उपलक्ष में आचार्य धर्मप्रेमानन्द अवधूत,आचार्या डॉ हितेषणा अवधूतिका,आचार्य शुद्धचितानंद अवधूत के सानिध्य में आयोजित हो रहा है। आनंद ग्राम आश्रम के सचिव डॉ हितेषणा अवधूतिका ने बतायाकि आनंद ग्राम समायोजक के द्वारा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग गांव डहरा- हंतरा के मध्य स्थित आनंद ग्राम आश्रम पर 13 मई से ये कार्यक्रम शुरु हो गया, जो 14 मई की देर शाम तक चलेगा। इस अखंड बाबा नाम केवलम कीर्तन में राजस्थान,हरियाणा,छत्तीसगढ़
,बिहार,केरल,तमिलनाडु,महाराष्ट्र ,आसाम,जम्मू-कश्मीर,उड़ीसा, गुजरात,मध्यप्रदेश,दिल्ली,उत्तर प्रदेश,पंजाब,उत्तराखंड, गोआ आदि प्रांत साहित देशों के अनेक देशों के आनंदमूर्ति जी महाराज के शिष्य एवं सनातन धर्म के संत व भक्तगण भाग ले रहे हैं।14 मई को सनातन धर्म सम्मेलन, मानव सेवा विचार गोष्ठी और महाप्रसादी कार्यक्रम होंगे।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन गांव डहरा में सनातन धर्म प्रचार प्रसार,कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, नारी शिक्षा, गोवंश रक्षा, प्राकृतिक खेती, वन संपदा सुरक्षा, देश व समाज सेवा, पर्यावरण सुरक्षा आदि के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए रैली निकाली,इस रैली में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
Bharatpur :