बारातियों ने मचाया जमकर तांडव

Support us By Sharing

बारौठी के दौरान नहीं मिली सोने की चेन और अंगूठी, बारातियों ने मचाया जमकर तांडव, दुल्हन व उसके पिता ने किया शादी से इनकार

कामां- देर रात को कठूमर के सौंख गॉव से कामां कस्बे के डंडा बाहर राम नगर कॉलोनी में पहुंची बारात में निकासी के बाद दहेज को लेकर विवाद हो गया
बारौठी की रश्म के दौरान सोने की चेन और अंगूठी दिए जाने ये नाराज दूल्हे के परिजनों ने कपड़े के बर्तन आदि फेंक दिए बारातियों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया करीब एक घंटे तक बारातियों ने जमकर तांडव मचाया विवाह के लिए लगाए गए पंडाल में तोड़फोड़ की कुर्सियां तोड़ डाली कन्यादान लिख रहे लोगों से मोबाइल छीन लिया है यहां तक कि करीब ₹80हजार की कन्यादान की राशि भी बाराती छीन ले गए इसके अलावा मारपीट में कई लोगों के सोने के आभूषण भी गुम हो गए घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 3 बारातियों को पकड़कर
मिली जानकारी के अनुसार कामा कस्बे के डंडा बहार रामनगर कॉलोनी निवासी अम्मीलाल उर्फ पाईलट की पुत्री सपना की शादी कठूमर थाना क्षेत्र के गांव सौंख निवासी प्रवीण पुत्र विजयपाल के साथ तय हुई थी देर रात्रि को दूल्हा प्रवीण बारात लेकर सौंख से कामा पंहुंचा था स्वाग स्वागत नाश्ता लेने के बाद डीजे के साथ बारात की निकासी भी संपन्न हो गई थी बारात जब दरवाजे पर पहुंची तो वधू पक्ष द्वारा यथासंभव सामान देकर बारौठी की रश्म भी पूरी कर दी लेकिन इसी दौरान दूल्हे प्रवीण के जीजा ने सोने की चेन और अंगूठी नहीं दिए जाने के कारण नाराजगी जताते हुए कहासुनी करना शुरू तर दिया और आवेश में आकर दुल्हन की भाभी अनीता को थप्पड़ जड़ दिया जिससे भगदड मच गई | इसके बाद नशे में धुत बारातियों ने जमकर तांडव मचाया और शादी के लिए तैयार किया के पांडाल में जमकर तोड़फोड़ की कुर्सियां तोड़ दी घराती महिला पुरुषों के साथ मारपीट जमकर मारपीट की बाराती कन्यादान लिख रहे युवक से करीब ₹80 हजार की कन्यादान की राशि व मोबाईल भी छीन ले गए वधू पक्ष के दो अन्य युवकों के गले से भी बाराती दो सोने की चैन छीन कर भाग गए| बारातियों द्वारा की गई मारपीट में वधू पक्ष के तीन चार लोग घायल भी हो वधू पक्ष की सूचना पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीन बारातियों को पकड़कर थाने ले गई अन्य बाराती फरार हो गए|
वहीं दूसरी ओर घटना के बाद मची अफरा-तफरी के कारण जयमाला की रस्म भी अदा नहीं हो सकी दूल्हे के पिता ने दुल्हन को भेजने से इंकार कर दिया और दूल्हे सहित उसके परिजनों को पंडाल में ही रोक लिया दुल्हन ने भी दूल्हे के साथ जाने से इंकार कर दिया जिसके बाद सर्व समाज की पंचायत बुलाई गई करीब पॉच घंटे तक चली पंचायत मैं दुल्हन के परिजनों ने दहेज सहित खर्च की करीब साढे 8 लाख रूपये का बिल पेश कर दिया सर्व समाज की पंचायत के चुने हुए पंचों ने वर पक्ष के लोगों को 8:50 लाख रुपए चुकाने का फैसला सुना दिया |

P.D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *