भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, आरओबी निर्माण में लेटलतीफी पर जताया आक्रोश, 7 दिन का दिया अल्टीमेटम
बयाना, 11 मई। कस्बे के लाल दरवाजा स्थित दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में लेट लतीफी को लेकर लोगों में गुस्सा व्याप्त है। गुरुवार शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल के नेतृत्व में राज्य सरकार पर जानबूझकर ओवर ब्रिज निर्माण में देरी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद नायब तहसीलदार ममता चौधरी को सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा। जिलाध्यक्ष बंसल के नेतृत्व में पंचायत समिति पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि 5 साल पहले वर्ष 2018 में दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर तत्कालीन भाजपा सरकार ने आरओबी निर्माण कार्य शुरू किया था। लेकिन बाद में सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने बयाना के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाले इस आरओबी के निर्माण कार्य को बजट का अभाव दिखाकर जानबूझकर रोक दिया। राज्य सरकार के उदासीन रवैया के कारण यह आरओबी पिछले काफी समय से आमजन के लिए मुसीबत का पहाड़ बन चुका है। सड़क यातायात के लिए आरओबी के पास से गुजर रहे वैकल्पिक सड़क मार्ग भी जर्जर पड़ा हुआ है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं और लगातार जाम बना रहता है। इस कारण न केवल मरीजों को परेशानी होती है बल्कि आमजन को भी बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर 7 दिवस के अंदर निर्माणाधीन आरओबी पर पूर्ण क्षमता के साथ कार्य शुरू नहीं किया गया और वैकल्पिक मार्ग दुरस्त नहीं किया गया तो एसडीएम और पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों के समक्ष अनवरत आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर डॉ. ऋतु बनावत, प्रीतम सूपा, भूरा भगत, बालगोविंद मावई, निरंजन सूपा, राजेंद्र दमदमा, सियाराम, बनेसिंह सरपंच, बीदा मावली, विजयभान सरपंच, बनवारी सरपंच, दीपचंद, रमेशसिंह, निर्भय सिंह, निरोती, अर्जुन पहलवान, बहादुर पहलवान, तोता पहलवान, गगन सालाबाद, महाराज सिंह, मानसिंह, राजाराम, पार्षद मणि अग्रवाल, नरेश सिंघल, महावीर, राजीव, हंसा बरौदा, राजेश, पुष्पेंद्र आदि कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस संबंध में नायब तहसीलदार ममता चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सौंपे गए ज्ञापन को उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
P.D. Sharma